Allahabad News: अगर आप को अपने घर के बाहर हरियाली चाहिए तो कुछ नही करना बस 1920 पे कॉल करना
प्रयागराजPublished: May 31, 2023 04:12:01 pm
Allahabad News:शहर को हराभरा बनाने के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अनूठी पहल की है। प्रदेश व केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग पौधरोपण के लिए खुद स्थान तय करते हैं। स्मार्ट सिटी बनाने वाली कंपनी चाहती है कि पौधरोपण का स्थान शहरवासी तय करें। शहरवासी देखभाल करें, ताकि पौधों को सूखने से बचाया जा सके।


घर के बाहर हरियाली
प्रयागराज में अब अगर आपको घर के सामने या आसपास हरियाली चाहिए या आप पौधे लगाना चाहते है।तो अब कहीं भी आप को जाने की जरूरत नहीं है। बस आप को ट्रोल फ्री नंबर 1920 पर काल करना होगा। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड और वन विभाग के प्रतिनिधि आएंगे आप के घर आयेंगे और उचित जगह पर पौधरोपण कर देंगे। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।