इस दौरान नौ जोड़ों ने सात फेरे लिए और विवाह के बाद अन्य गृहस्थी के सामान के साथ जब वर-वधू को बुलडोजर प्रदान किया गया तो लोग चौंक गए। दूल्हे राजा ने कहा कि यह बुलडोजर हमारे बहन बेटियों की सुरक्षा का प्रतीक है, यह उत्तर प्रदेश के विकास का प्रतीक है। वहीं दुल्हन ने सीएम योगी को थैंक्स बोला।
इस मौके पर प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि बुलडोजर
यूपी में सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक है। इसके माध्यम से अब यह संदेश दिया जा रहा है कि गलत काम करने वालों के लिए बुलडोजर बहुत है। अब योगी सरकार में बुलडोजर ने बहुतों माफियाओं का सफाया किया है।
अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर यूपी के विधानसभा चुनाव में बाबा का बुलडोजर काफी चर्चाओं में रहा। 2017 में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने माफियाओं पर जमकर कहर बरसाई। बाबा का बुलडोजर का नाम कोने में होने लगा और यही फार्मूला 2022 में चला और यूपी में फिर योगी बाबा की सरकार बनी।