UP Weather: 10 घंटे के भीतर यूपी में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में बारिश तो इन जिलों में लू का अलर्ट
प्रयागराजPublished: Jun 08, 2023 01:06:55 pm
UP Weather: मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में आंधी-बारिश तो पूर्वी यूपी के 20 जिलों में आज हीटवेव की संभावना जताई है। वहीं मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून 10 जुलाई तक आने की संभावना है।
UP Weather: जहां बीते सालों तक मई-जून के महीने भरी गर्मी लेकर आती थी और लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया था, वहीं इस साल पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय हो जाने से मौसम दो भागों में बंटा हुआ है। पश्चिमी यूपी में लगातार मौसम करवटें बदल रहा है। बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है तो वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ गर्म हवाएं देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में आंधी-बारिश तो पूर्वी यूपी के 20 जिलों में आज हीटवेव की संभावना जताई है। वहीं मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून 10 जुलाई तक आने की संभावना है।