scriptपूर्व सांसद व पूर्व विधायक करवरिया बंधुओं ने आजीवन कारावास की सजा को दी हाईकोर्ट मे चुनौती- रिकार्ड तलब | Karwariya Brothers Challenge Session Court Decision in High Court | Patrika News

पूर्व सांसद व पूर्व विधायक करवरिया बंधुओं ने आजीवन कारावास की सजा को दी हाईकोर्ट मे चुनौती- रिकार्ड तलब

locationप्रयागराजPublished: Jan 19, 2020 10:06:10 am

.

Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज. जवाहर पंडित हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले करवरिया बंधु ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल करके सेशन कोर्ट के निर्णय को चुनौती दी है। कोर्ट ने अपील पर अधीनस्थ अदालत का रिकार्ड तलब किया है।

 

यह आदेश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति दिनेश पाठक की खंडपीठ ने अधिवक्ता भुवनराज को सुनने के बाद अपील को विचारार्थ स्वीकार करते हुए दिया है। वर्ष 1996 में सिविल लाइंस में जवाहर पंडित सहित तीन लोगों की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।

 

सेशन कोर्ट ने ट्रायल के बाद चार नवंबर 2019 को पारित अपने निर्णय में आरोपी पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया एवं उनके मामा रामचंद्र उर्फ कल्लू को दोषसिद्ध करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट अधीनस्थ अदालत का रिकार्ड तलब करते हुए अपील को सुनवाई के लिए 16 मार्च से प्रारंभ होने वाले सप्ताह में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।

By Court Correspondence

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो