script

जानिये कौन हैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, जिनके इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की है चर्चा

locationप्रयागराजPublished: Mar 25, 2019 11:10:27 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

28 मार्च को हो सकता है औपचारिक ऐलान
2016 में बनीं थी किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर

 Laxmi narayan Tripathi

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

इलाहाबाद. यूपी की इलाहाबाद लोकसभा सीट से किन्नर अखाड़ा की प्रमुख लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के चुनाव लड़ने की चर्चा है । हालांकि किस पार्टी से वह मैदान में उतरेगी, इसको लेकर अभी तय नहीं हो पाया है । मिल रही जानकारी के अनुसार वह इस समय दिल्ली में है और कहा जा रहा है कि 28 मार्च को वह इसका औपचारिक ऐलान कर सकती है । अगर किसी दल ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय भी मैदान में उतर सकतीं हैं।
कौन हैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में पैदा हुई थीॆं । लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बचपन में डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी, उन्होंने भरतनाट्यम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वह सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस के 5वें सीजन में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इसके अलावा टीवी शो सच का सामना, दस का दम और राज पिछले जन्म का में भी दिखाई दी थीं । वह किन्नर समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए भी काम करती हैं। उनकी लिखी किताब ‘मी हिजड़ा, मी लक्ष्मी’ चर्चा में रही थी । लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को 2 मई 2016 में किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर बनाया गया । प्रयागराज कुंभ 2019 में पेशवाई के समय से ही किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र थी। मेले के दौरान किन्नर अखाड़े के शिविर में हर दिन 5000 से अधिक लोगों का आना-जाना था। मेला समाप्त होने पर निकाली गयी अखाड़े की विदाई यात्रा के दौरान भी लोगों की भीड़ उमड़ी थी।

ट्रेंडिंग वीडियो