scriptशांतिपूर्ण रहा मतदान, इलाहाबाद में 50.58 तो फूलपुर में 51.38 प्रतिशत पड़े वाेट | Loksabha Election 2019 Voting Start Live Update In phulpur allahabad | Patrika News

शांतिपूर्ण रहा मतदान, इलाहाबाद में 50.58 तो फूलपुर में 51.38 प्रतिशत पड़े वाेट

locationप्रयागराजPublished: May 13, 2019 09:38:17 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

इलाहाबाद और फुलपुर लोकसभा सीट पर हो रही वोटिंग

Allahabad Voting start

Allahabad Voting start

इलाहाबाद. जिले की दो लोकसभा सीटों इलाहाबाद और फूलपूर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ । इलाहाबाद में 50.58 तो फूलपुर में 51.38 प्रतिशत वाेट पड़े। इन दोनों सीटों पर बीजेपी के साथ गठबंधन की प्रतिष्ठा भी दांव पर है । वोटिंग के कारण कुछ जगहों से ईवीएम में खराबी की खबर आई तो कुछ जगहों पर लोगों ने वोट का बहिष्कार भी किया । ग्रामीण इलाकों में बने पोलिंग बूथों पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला । । दयालपुर रेलवे स्टेशन बहाली की मांग को लेकर सोरांव क्षेत्र के चार पोलिंग बूथों पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया।
5: 00 बजे तक इलाहाबाद सीट का मतदान प्रतिशत

विधानसभामतदान प्रतिशत
मेजा49%
करछना50%
इलाहाबाद दक्षिणी38.16%
बारा50.15%
कोरांव51%
5: 00 बजे तक फूलपुर सीट का मतदान प्रतिशत

विधानसभामतदान प्रतिशत
फाफामऊ50%
सोरांव53%
फुलपुर53%
इलाहाबाद पश्चिमी43%
इलाहाबाद उत्तरी37%
3: 00 बजे तक इलाहाबाद सीट का मतदान प्रतिशत
विधानसभामतदान प्रतिशत
मेजा39%
करछना40%
इलाहाबाद दक्षिणी33.4%
कोरांव44.18%
बारा39%
3: 00 बजे तक फूलपुर सीट का मतदान प्रतिशत

विधानसभामतदान प्रतिशत
फाफामऊ42%
सोरांव45%
फुलपुर30%
इलाहाबाद पश्चिमी32%
इलाहाबाद उत्तरी35%
1: 00 बजे तक इलाहाबाद सीट का मतदान प्रतिशत

विधान सभामतदान प्रतिशत
मेजा32%
करछना35%
इलाहाबाद दक्षिणी25%
बारा35.8%
कोरांव34%
1: 00 बजे तक फूलपुर सीट का मतदान प्रतिशत
विधानसभामतदान प्रतिशत
फाफामऊ32%
सोरांव31%
फूलपुर27%
शहर पश्चिमी27%
शहर उत्तरी21%
11.41 तक इलाहाबाद सीट का मतदान प्रतिशत

विधानसभामतदान प्रतिशत
मेजा23%
करछना22%
इलाहाबाद दक्षिणी11%
बारा22.15%
कोरांव23%
11.41 तक फूलपुर संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत

विधानसभामतदान प्रतिशत
फाफामऊ21%
सोरांव19%
इलाहाबाद उत्तरी13%
फूलपुर21%
इलाहाबाद पश्चिमी17%

फूलपुर लोकसभा सीट पर 09:00 तक मतदान प्रतिशत
विधानसभामतदान प्रतिशत
फाफामऊ16%
सोरांव10%
फूलपुर9%
इलाहाबाद पश्चिमी6%
इलाहाबाद उत्तरी6%
कुल मतदान प्रतिशत9.14

इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 09:00 तक मतदान प्रतिशत

विधानसभा सीटमतदान प्रतिशत
मेजा10%
करछना9%
इलाहाबाद दक्षिणी3%
बारा10%
कोरांव9%
 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपनी पत्नी के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं नंद गोपाल नंदी और अभिलाषा गुप्ता ने डाला वोट। इलाहाबाद लोकसभा से उम्मीदवार किन्नर संत भवानी ने डाला वोट। फूलपुर लोकसभा के गठबंधन उम्मीदवार पंधारी यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि अब गठबंधन को कोई रोक नहीं सकता देश में प्रधानमंत्री वही बनेगा जिसे हमारे नेता अखिलेश यादव तय करेंगे। इलाहाबाद के सिविल लाइंस स्थित जीएचएस कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मतदान किया। वोटिंग के दौरान राज्यपाल ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी विद्या मंदिर स्कूल में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले से ज़्यादा मतदाताओं में इस बार उत्साह देखने क़ो मिल रहा है। जनपदवासियों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि देश क़ो आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए अपने मताधिकार का ज़रूर प्रयोग करें। वहीं पत्नी संग मतदान करने के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लोग मतदान के लिए ज़रूर निकलें राष्ट्र क़ो ध्यान में रखते हुए मतदान करें। उन्होंने कहा कि अब तक पांच चरण के हुए चुनाव में भाजपा सिंपल मेजोरिटी क़ो पार कर चुकी है पांचवे छठवें और सातवें चरण के मतदान में भाजपा 2014 के चुनाव के ऊपर जाने के लिए तैयार है। इलाहाबाद और फूलपूर लोकसभा सीट
फूलपुर लोकसभा सीट पर ईवीएम खराब, गर्मी से बेहोश हुआ बुजुर्ग
फूलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग मशीन खराब होने के कारण बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई । ज्यादा गर्मी होने से जे पी श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया, मगर बुजुर्ग वोट देकर अस्पताल जाने पर अड़े रहे ।
गलत ढंग से वोटिंग कराने की शिकायत पर कोरांव विधानसभा के कुर्तीकला बूथ के अधिकारी को हटाया गया


इलाहाबाद में वोटिंग के दौरान कोरांव विधानसभा के कुर्तीकला बूथ के पीठासीन अधिकारी को इलाहाबाद संसदीय अधिकारी ने हटा दिया। बूथ अधिकारी पर गलत ढंग से वोटिंग कराने का आरोप लगा है। यह आरोप भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के मुख्य चुनाव अभिकर्ता एसडी कौटिल्य ने लगाया है। इनकी शिकायत पर इलाहाबाद संसदीय अधिकारी ने बूथ अधिकारी को हटा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो