Atiq and Asraf: माफिया अशरफ की पत्नी जैनब हाईकोर्ट में फोटो खिंचवाकर निकल गई, पुलिस को नहीं लगी भनक
प्रयागराजPublished: Aug 27, 2023 02:09:29 pm
Atiq and Asraf: जैनब फातिमा प्रयागराज आई। इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपना फोटो खिंचवाकर चली भी गई। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जैनब ने अग्रिम जमानत अर्जित दाखिल करने के लिए अपना पूरा हलफनामा भी तैयार करवाया। पुलिस को पता भी नहीं चला


CCTV में कैद असरफ की पत्नी जैनब फातिमा।
वाला खुलासा हुआ है, 16 अगस्त को इलाहाबाद हाई कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता कार्यालय में जैनब फातिमा की अग्रिम जमानत याचिका की कॉपी दी गई तब खुलासा हुआ। प्रयागराज के सुलेम सराय में 24 फरवरी को दिनदहाड़े अधिवक्ता उमेशपाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से ही पुलिस अतीक अहमद के परिवार के लोगों पर शिकंजा कस रही है।