ऐसा माफिया जिसने मुलायम सिंह यादव को दे दिया था चैलेंज, इलाके में बोलती थी तूती, जानिए रिजवान जहीर की क्राइम कुंडली
प्रयागराजPublished: May 22, 2023 07:27:09 pm
Mafia Rizwan Zaheer Story: एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज हुआ करता था। हर जिले में एक माफिया रहता था। इसमें से एक बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर हैं जो यूपी पुलिस की सूची में मोस्ट वॉन्टेड हैं।


मोस्ट वॉन्टेड माफिया रिजवान जहीर
Mafia Rizwan Zaheer Story: एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज हुआ करता था। हर जिले में एक माफिया रहता था। लेकिन जब साल 2017 में सीएम योगी की एंट्री हुई तो कई माफिया अपने कुनबे को छोड़ भाग गए। वहीं कई माफिया थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया। लेकिन कुछ ऐसे भी माफिया हैं, जिसे सरकार आज भी तलाश कर रही है। ऐसे ही एक माफिया की कहानी आपके लिए लेकर आया हूं।