scriptमाघ मेला शुरू, कोरोना नियमों का पालन करते हुए दो दिनों में 7 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी | Magh mela 2022 starts from Makarsankranti hindu festival | Patrika News

माघ मेला शुरू, कोरोना नियमों का पालन करते हुए दो दिनों में 7 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

locationप्रयागराजPublished: Jan 15, 2022 12:31:16 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

संगम घाट पहुंचकर 14 जनवरी और 15 जनवरी की सुबह आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। संगम में स्नान करने के बाद भक्त संकल्प लेकर कल्पवास की शुरुआत कर दी है। कल्पवासी आज से नियमित पूजा-अर्चना संगम की रेती पर करेंगे। कोरोना नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भोर से आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कोरोना संक्रमण का असर मेला क्षेत्र में देखने को मिला और श्रद्धलुओं ने मास्क लगाकर ही मेला में प्रवेश कर रहे हैं।

माघ मेला शुरू, कोरोना नियमों का पालन करते हुए दो दिनों में 7 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

माघ मेला शुरू, कोरोना नियमों का पालन करते हुए दो दिनों में 7 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज: मकरसंक्रांति स्नान पर्व के साथ ही माघ मेले का आगाज हो गया है। मेला क्षेत्र में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन हो गया है। दूर-दराज से आने वाले भक्त श्रद्धा भाव के साथ संगम घाट पहुंचकर 14 और 15 जनवरी की सुबह आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। संगम में स्नान करने के बाद भक्त संकल्प लेकर कल्पवास की शुरुआत कर दी है। कल्पवासी आज से नियमित पूजा-अर्चना संगम की रेती पर करेंगे। कोरोना नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भोर से आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कोरोना संक्रमण का असर मेला क्षेत्र में देखने को मिला और श्रद्धलुओं ने मास्क लगाकर ही मेला में प्रवेश कर रहे हैं। माघ मेला अब तक कुल 7 लाख 75 हजार श्रद्धलुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। सूर्य उदय के साथ ही सुबह से संगम घाट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा है।
कोरोना नियमों पालन कराती नजर आई पुलिस

माघ मेले में श्रद्धालुओं का आगमन सुबह से ही शुरू हो गया है। मकरसंक्रांति स्नान पर्व इस बार 14 और 15 जनवरी को माना गया है। इसीलिए संगम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जमा है। संगम में स्नान के बाद कल्पवासियों ने अपना बसेरा बना लिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कल्पवासी और श्रद्धलुओं ने कोरोना टेस्ट दिखाकर ही मेला में प्रवेश कराया गया हौ। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच रिपोर्ट के साथ ही कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र देखा जा रहा है। जिन श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है, उसे मेला क्षेत्र में बने कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही मेले में जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थियों को पुलिस प्रशासन रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने को लेकर निर्देशित कर रही है।
मेला क्षेत्र में बने स्नान के लिए कुल 22 घाट

मकरसंक्रांति स्नान पर्व को लेकर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का 14 जनवरी से आगमन सुबह से ही शुरू है। मेला क्षेत्र में कुल 22 घाट बनाएं गए हैं। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जल पुलिस, एनडीआरएफ और डीप वाटर बेरिकेटिंग लगाई गई है। स्नानार्थी गहरे पानी में न जाए इसके लिए इंतेजमान किए गए हैं। इसके साथ ही घाटों पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें

माघ मेला तय करेगा यूपी का सीएम, मौनी महराज ने अखिलेश यादव को लेकर की भविष्यवाणी, जाने कौन बनेगा मुख्यमंत्री

श्रद्धलुओं को वितरित किया गया मास्क

जिस तरह से कोरोना कहर जारी है वहीं माघ मेले में आस्था भारी नजर आई। श्रद्धालु पूरे आस्था भाव के साथ ही माघ मेले में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। घाटों पर बिना मास्क के भी भक्त नजर आए लेकिन पुलिस प्रशासन उनको मास्क के लिए अवेयर करती भी नजर आई। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आगमन जारी है इसीलिए मेला प्रशासन ने उनको मास्क देने के लिए स्टॉल भी लगा दिया है।
यह भी पढ़ें

माघ मेले का कल है पहला स्नान पर्व, इन रूटों से पहुंचे संगम मेला क्षेत्र, इन नियमों का करना होगा पालन

माघ मेला अधिकारी शेषमणि पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को निश्चित रूप से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। 14 जनवरी से स्नान के श्रद्धलुओं का आगमन हो गया है। 15 जनवरी के सुबह से ही श्रद्धालुओं आगमन जारी है। संगम में अबतक 6 लाख 55 हजार श्रद्धलुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। मेला शिविर कैम्प में सेनेटाइजेशन का नियमित कार्य कराया जा रहा है। कोरोना जांच रिपोर्ट और कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र देखने के बाद ही कल्पवासी को शिविर में प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना का फैलाव माघ मेले न हो इसके लिए मेला प्रशासन ने कोरोना नियमों पालन के लिए गाइडलाइंस जारी की है।

ट्रेंडिंग वीडियो