scriptMahakumbh 2025: Devotees will see Kumbh through 2200 meter long ropewa | महाकुंभ 2025: 2200 मीटर लंबे रोप_वे के माध्यम से श्रद्धालु करेंगे कुंभ का दीदार | Patrika News

महाकुंभ 2025: 2200 मीटर लंबे रोप_वे के माध्यम से श्रद्धालु करेंगे कुंभ का दीदार

locationप्रयागराजPublished: Aug 02, 2023 10:23:45 pm

Submitted by:

Pravin Kumar

महाकुंभ 2025 को देखते हुए प्रयाग आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक संगम का विहंगम नजारा रोप-वे से देखेंगे। शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक संगम क्षेत्र में रोप-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। संगम क्षेत्र में 2200 मीटर रोप-वे लंबाई रहेगी। इसके लिए 251.05 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा

ropway.jpg
प्रयागराज:महाकुंभ में तीर्थराज प्रयाग आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक संगम का विहंगम नजारा रोप-वे से देखेंगे। शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक संगम क्षेत्र में रोप-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.