scriptMaharashtra government refuses to take flight from Prayagraj to Mumbai | चौबीस घंटे में बंद हुई मुंबई के लिए उड़ान ,महाराष्ट्र सरकार ने फ्लाइट लेने से किया इंकार | Patrika News

चौबीस घंटे में बंद हुई मुंबई के लिए उड़ान ,महाराष्ट्र सरकार ने फ्लाइट लेने से किया इंकार

locationप्रयागराजPublished: May 27, 2020 11:30:25 am

हर दिन जाना नही संभव अल्टरनेट डेज में होगी उड़ान

Maharashtra government refuses to take flight from Prayagraj to Mumbai
चौबीस घंटे में बंद हुई मुंबई के लिए उड़ान ,महाराष्ट्र सरकार ने फ्लाइट लेने से किया इंकार

प्रयागराज | कोरोना महामारी (epidemic coronavirus )के बीच दो माह के बाद देश में 25 मई से घरेलू हवाई सेवायें (Domestic air services)शुरू हुईं हैं। लेकिन उड़ानें शुरु होने के दूसरे दिन ही संगम नगरी से मुम्बई के (Prayagraj to Mumbai) लिए शुरु हुई हवाई सेवा बंद हो गयी है। जिससे यात्रियों को भारी निराशा हुई है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने हर दिन प्रयागराज से फ्लाइट लेने से साफ तौर इंकार कर दिया है। श्रमिक ट्रेनों को चलाने में विफल रहने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अब हर दिन प्रयागराज से फ्लाइट लेने में असमर्थता जतायी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.