script

कथित भाजपा नेता ने थाने में घुस कर की दबंगई

locationप्रयागराजPublished: Nov 08, 2017 09:42:09 am

Submitted by:

Sunil Yadav

महिला दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

jhunsi thana

jhunsi thana

इलाहाबाद. सोमवार झूंसी थाना क्षेत्र के हवासपुर निवासी डंडा गुरु ने बेटे के साथ झूंसी थाने जम कर बवाल किया। वह थाने में पहुंचते ही हल्का दरोगा सुभाष यादव से भिड़ गया। इसबीच मामले को बढ़ता देख जब महिला दरोगा और सिपाहीयों ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसने दरोगा की वर्दी फाड़ दी। इसके बाद मौके पर बीच बचाव कर रही महिला दरोगा से बदतमीजी की बात भी सामने आई है। जिसके बाद थाने पर मौजूद सिपाहीयों ने दोनों की पिटाई करने के बाद हवालात में डाल दिया।और बाद में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कुछ माह पहले पट्टीदारी में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद, वह विपक्षियों पर मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा था। इस संबध में उसने एसएसपी से भी मुलाकात की थी। मामले के एक दिन पूर्व गांव में गए हल्का दरोगा सुभाष से उसकी बहस होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद सोमवार को बेटे मनीष मिश्रा के साथ थाने पहुंचा और यह कहते हुए गाली- गलौज शुरु कर दी, कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई गांव में आने की। प्रदेश में हमारी सरकार है तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। इसके बाद वह हल्का दरोगा से भिड़ गया। इस बीच थाने में मौजूद सिपाहीयों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो मामला और बढ़ गया। थाने में टेबल पर मौजूद फाइलों को तितर-बितर करने के बाद दरोगा की वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद थाने पर मौजूद पुलिस कर्मीयों ने दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद हवालात में डाल दिया।
मामले में बीच बचाव करने गई महिला दरोगा पूनम की तहरीर पर कार्रवाई करते हए पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ़ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही दूसरी ओर मामले में जिलाध्यक्ष अमारनाथ तिवारी का कहना है कि इस नाम का कोई व्यक्ति बीजेपी में किसी पद पर नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो