scriptMany criminals gathered at the house of mafia Atiq Ahmed's henchmen | माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के घर सजी फड़ में जुटे कई अपराधी, वीडियो वायरल, डीसीपी नगर ने दिए जांच के आदेश... | Patrika News

माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के घर सजी फड़ में जुटे कई अपराधी, वीडियो वायरल, डीसीपी नगर ने दिए जांच के आदेश...

locationप्रयागराजPublished: Aug 17, 2023 02:20:44 pm

Submitted by:

Pravin Kumar

शहर पश्चिमी के नव सृजित थाना एयरपोर्ट के बजहा गांव में अतीक अहमद के बेहद करीबी कहे जाने वाले गुलफुल उर्फ रफीक प्रधान जिनकी कोरोना कॉल में मृत्यु हो गई थी। गुलफुल प्रधान बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में नामजद भी था। पिछले वर्ष इनके भी घर में बुलडोजर चला था। एवम अप्रैल माह में प्रवर्तन निदेशालय ने अतीक के करीबियों के रेड मारा था, उसमे गुलफुल का बेटा वदूद अहमद उर्फ बद्दू पासी भी शामिल था।

atik_2.jpg
प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद नहीं रहा, लेकिन उसके गुर्गों का खेल अभी जारी है। ऐसा ही एक मामला एयरपोर्ट के बजहा गांव में सामने आया है। यहां अतीक के करीबी शूटर गुलफुल के बेटे जैद के घर सजी जुए की फड़ में अपराधियों का जमावड़ा हुआ। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.