प्रयागराजPublished: Aug 17, 2023 02:20:44 pm
Pravin Kumar
शहर पश्चिमी के नव सृजित थाना एयरपोर्ट के बजहा गांव में अतीक अहमद के बेहद करीबी कहे जाने वाले गुलफुल उर्फ रफीक प्रधान जिनकी कोरोना कॉल में मृत्यु हो गई थी। गुलफुल प्रधान बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में नामजद भी था। पिछले वर्ष इनके भी घर में बुलडोजर चला था। एवम अप्रैल माह में प्रवर्तन निदेशालय ने अतीक के करीबियों के रेड मारा था, उसमे गुलफुल का बेटा वदूद अहमद उर्फ बद्दू पासी भी शामिल था।