Pratapgarh News: शादीशुदा मौलाना मदरसे की छात्रा से कर लिया निकाह, बच्चों को लेकर बेगम थाने पहुुंची
प्रयागराजPublished: Sep 22, 2023 10:23:37 am
Pratapgarh News: मौलाना को मदरसे की छात्रा से प्यार हो गया। उसने छात्रा से निकाह करके भगा ले गया। मौलाना पहले से शादीशुदा है। उसकी बेगम बच्चे को लेकर थाने पहुंच गई।
Pratapgarh News: मौलाना झारखंड के गढ़वा का रहने वाला है। जुनैद आलम प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना इलाके के वाजिदपुर की एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था। मौलाना छात्रा के झांसा देकर निकाह कर लिया। इसके बाद छात्रा के साथ फरार हो गया। मौलाना पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। ASP यानी अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मदरसे के पूर्व मौलाना जुनैद आलम जो झारखंड के गढ़वा का रहनेवाला है, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिााया गया है। आरोपी की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया है, पुलिस जल्द ही आरोपी और छात्रा की तलाश कर लेगी।