Rainfall Update: मौसम विभाग ने यूपी 33 जिलों में जारी की चेतावनी, 48 घंटे बारिश के साथ गिरेंगे ओले; IMD का पूर्वानुमान
प्रयागराजPublished: Jul 10, 2023 06:51:12 pm
Rainfall Update: यूपी में अभी बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक ने 34 घंटे लगातार बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश के संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, बलरामपुर, बहराइच, औरैया, मैनपुरी, कासगंज, बंदायूं समेत प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में रविवार को सुबह से शाम तक में छिटपुट बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि शाम को रुक-रुक कर तेज बरसात होती रही। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ को भी सोमवार से अच्छी बारिश मिलेगी। अभी कई दिनों तक बरसात होते रहने के आसार हैं। रविवार सुबह 8.30 बजे तक लखनऊ में बारिश का औसत 11.9 मिमी रहा।