मंत्री ने पोस्ट में यह लिखा है मंत्री नन्दी ने सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में लिखा कि डाक्टरों के परामर्श से एक छोटे से ऑपरेशन हेतु पीजीआई में भर्ती हुआ। ऑपरेशन से पूर्व सभी आवश्यक परीक्षण हार्ट, बीपी, शुगर, ब्लड की जाँच हो गयी है। कल सुबह दिनांक 24.06.2022 को एनेस्थीसिया के साथ ऑपरेशन शेड्यूल है। ऑपरेशन छोटा हो या बड़ा लेकिन ऑपरेशन तो ऑपरेशन ही होता है।
आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद ने सदैव हमें हिम्मत और सम्बल दिया है। जीवन के प्रत्येक क्षण आपकी शुभकामनाओं ने हमें मजबूती दी है। मनोकामना पूर्ति मन्दिर भगवान भोलेनाथ की कृपा एवं आप सभी शुभचिन्तकों के स्नेहाशीष से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर पुनः आपकी सेवा में उपस्थित रहूँगा।
गवर्नमेंट प्रेस में कार्यरत कर्मचारियों की समय से उपस्थिति निर्धारित करने के लिए बायोमैट्रिक व्यवस्था लागू कराने के निर्देश दिए। कहा कि दो महीने के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाए। अधिकारियों ने बताया कि गवर्नमेंट प्रेस के कागजों की तौल बाहर कराई जाती है। जिस पर मंत्री नन्दी ने अपना धर्मकांटा लगाए जाने के निर्देश दिए। प्रयागराज व लखनऊ ऐशबाग में पेपर डिस्पोजल अधिक होने पर मंत्री नन्दी ने पिछले तीन वर्षों का प्रपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।