scriptMohammad Kaif viral Catch of the year video in Legends League Cricket | 42 साल की उम्र में मोहम्मद कैफ ने हवा में उड़ते हुए लिया हैरतअंगेज कैच, देखें Video | Patrika News

42 साल की उम्र में मोहम्मद कैफ ने हवा में उड़ते हुए लिया हैरतअंगेज कैच, देखें Video

locationइलाहाबादPublished: Mar 21, 2023 02:58:53 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

Mohammad Kaif viral Catch: यूपी के मोहम्मद कैफ 42 साल की उम्र में जिस अंदाज में हवा में उड़े और रॉकेट के स्पीड से मारे गए शॉट को हवा में ही एक हाथ से लपक लिया।

kaif.jpg
कैफ ने चीते के जैसे छलांग लगाई और एक हाथ से हवा में ही कैच लपक लिया।
Mohammad Kaif viral catch video: लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 (Legends League Cricket)में यूपी के प्रयागराज में जन्मे मोहम्मद कैफ ने एक बार फिर अपनी फील्डिंग का जलवा पूरी दुनिया को दिखाया है। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से पांच साल पहले रिटायरमेंट की घोषणा की थी, मगर 42 साल के इस खिलाड़ी में अभी भी उसी तरह की फुर्ती नजर आ रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.