scriptMore than 8.5 lakh children will be given pulse polio vaccine inPrayag | Allahabad news:8.5 लाख से अधिक बच्चो को प्रयागराज में दी जाएगी पल्स पोलियो कि खुराख 5 वर्ष तक के बच्चो को दी जाएगी 2बूंद जिन्दगी की | Patrika News

Allahabad news:8.5 लाख से अधिक बच्चो को प्रयागराज में दी जाएगी पल्स पोलियो कि खुराख 5 वर्ष तक के बच्चो को दी जाएगी 2बूंद जिन्दगी की

locationइलाहाबादPublished: May 26, 2023 10:30:34 am

Submitted by:

Sachin Prajapati

प्रयागराज जिले में 28 मई से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूँद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा हैं।

Allahabad news:8.5 लाख से अधिक  बच्चो को प्रयागराज में दी जाएगी पल्स पोलियो कि खुराख 5 वर्ष तक के बच्चो को दी जाएगी 2बूंद जिन्दगी की
बच्चो को दी जाएगी 2बूंद जिन्दगी की
अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता बुलावा टोली के माध्यम से पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुलवाकर दवा पिलाई जाएगी । उन्होंने बताया कि इस अभियान में बाल विकास पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों को लगाया गया है। जिससे दवा पीने से कोई बच्चा वंचित न रहने पाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.