scriptMahant Narendra Giri Death Case : आरोपितों की रिमांड बढ़वाने के लिए कोर्ट में अर्जी दे सकती है CBI | Narendra Giri Death Case CBI may apply to extend remand of accused | Patrika News

Mahant Narendra Giri Death Case : आरोपितों की रिमांड बढ़वाने के लिए कोर्ट में अर्जी दे सकती है CBI

locationप्रयागराजPublished: Oct 02, 2021 06:58:48 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Mahant Narendra Giri Death Case- महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में अभी तक सीबीआइ के हाथ वह सीडी या वीडियो नहीं लगा है, सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने जिसका जिक्र किया था, आरोपित ऐसी किसी भी सामग्री की जानकारी के इनकार कर रहे है, लेकिन सीबीआई किसी ठोस नतीजे पर पहुंचना चाहती है

Mahant Narendra Giri Death Case CBI may apply to extend remand of accused
प्रयागराज. Mahant Narendra Giri Death Case- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सीबीआइ को अब तक कोई ठोस सुबूत नहीं मिला है। इसलिए आसार हैं कि सीबीआइ कोर्ट से मामले के आरोपित आनंद गिरि, आद्या तिवारी व संदीप तिवारी की रिमांड अवधि बढ़ाने की अर्जी दे सकती है। सीबीआइ ने कोर्ट में अर्जी देकर 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट से सात दिन की ही स्वीकृति मिली थी। शनिवार को पांच दिन बीत गये हैं। इस बीच सीबीआइ आनंद गिरि को हरिद्वार स्थित आश्रम भी ले गई। वहां से लैपटाप मिला। लेकिन, अभी तक सीबीआइ के हाथ वह सीडी या वीडियो नहीं लगा है, सुसाइड नोट में महंत ने जिसका जिक्र किया था। इस बारे में आरोपित इनकार कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई किसी ठोस नतीजे पर पहुंचना चाहती है। सूत्रों की मानें तो रिमांड अवधि के दौरान अगर सीडी या वीडियो बरामद नहीं हुई तो सीबीआई कोर्ट में आरोपितों की रिमांड बढ़ाने की अर्जी दाखिल कर सकती है।
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आनंद गिरि के अलावा त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी व उसके पुत्र संदीप को भी आरोपित बनाया गया है। इन तीनों को रिमांड पर लेकर सीबीआई पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो