scriptMahant Narendra Giri Case : आनंद गिरी ने महंत नरेंद्र गिरि को दी थी धमकी, कहा- वीडियो भेजूंगा तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी | narendra giri was threatened by anand giri to show video | Patrika News

Mahant Narendra Giri Case : आनंद गिरी ने महंत नरेंद्र गिरि को दी थी धमकी, कहा- वीडियो भेजूंगा तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

locationप्रयागराजPublished: Nov 22, 2021 07:36:17 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Mahant Narendra Giri Case- आनंद गिरि जिस कथित अश्लील वीडियो को दिखाने की धमकी देकर महंत नरेंद्र गिरि को धमका रहा था, उस वीडियो को तीन लोगों ने देखा था। इनमें प्रयागराज का एक और हरिद्वार के दो शख्स शामिल हैं। छानबीन में पता चला है कि सुसाइड से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने इस वीडियो के बारे में वाराणसी के संत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा से फोन पर बातचीत की थी…

mahant_narendra_giri.jpg
प्रयागराज. Mahant Narendra Giri Case- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उनके ही शिष्य आनंद गिरि ने मजबूर किया था। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, आनंदगिरि की ब्लैकमेलिंग से नरेंद्र गिरि इतना परेशान हो गये थे कि उन्हें सुसाइड जैसा कदम उठाना पड़ा। सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि आनंद गिरि ने निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी से कहा था कि महंत नरेंद्र गिरि का एक वीडियो भेजूंगा जिसे देखते ही पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। कॉन्फ्रेंस कॉल में महंत नरेंद्र गिरि भी जुड़े थे। कथित अश्लील वीडियो के नाम पर महंत नरेंद्र गिरि को डराने का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ। दरअसल, महंत से समझौता न होने के बाद से आनंद गिरि उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने लगा। महंत नरेंद्र गिरि केस में दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए सीजेएम कोर्ट 25 नवम्बर को सुनवाई करेगा।
बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि से विवाद के बाद आनंद गिरि हरिद्वार चला गया और तब से मठ में वापसी के लिए साजिश रच रहा था। इस दौरान उन्होंने आनंद गिरि ने महंत रवींद्र पुरी से फोन पर बातचीत की, कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र गिरि भी थे, जिसकी रिकॉर्डिंग भी कर ली गई थी। कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान आनंद गिरि ने महंत को धमकाते हुए कहा था कि उसके पास ऐसा वीडियो है, जिसके वायरल होते ही पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जांच के दौरान यह ऑडियो सीबीआई के हाथ लगा, जिसके बाद ही यह पता चल सका कि महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था। चार्जशीट दाखिल करने से पहले सीबीआई ने आनंद गिरि की आवाज का नमूना लेकर उसका विधिविज्ञान प्रयोगशाला में मिलान कराया है।
वीडियो में क्या था जो फांसी लगाने को मजबूर हुए नरेंद्र गिरि!
आनंद गिरि जिस कथित अश्लील वीडियो को दिखाने की धमकी देकर महंत नरेंद्र गिरि को धमका रहा था, उस वीडियो को तीन लोगों ने देखा था। इनमें प्रयागराज का एक और हरिद्वार के दो शख्स शामिल हैं। छानबीन में पता चला है कि सुसाइड से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने इस वीडियो के बारे में वाराणसी के संत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा से फोन पर बातचीत की थी और उन्हें बताया कि आनंद गिरि ने एक कंप्यूटरीकृत वीडियो तैयार किया है, जिसे वह इंटरनेट पर वायरल कर देगा। सीबीआई ने इस आपत्तिजनक वीडियो को बरामद कर लिया है या नहीं, फिलहाल चार्जशीट में इस बात का जिक्र अभी तक नहीं किया गया है।
20 सितंबर को नरेंद्र गिरि ने किया था सुसाइड
प्रयागराज अल्लापुर स्थित बाघम्भरी मठ के एक कमरे में 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि का पंखे से लटकता शव मिला था। लाश के पास से एक सुइसाइड नोट भी बरामद हुआ था। सुसाइड नोट के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य आनंद गिरि पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में पुलिस ने आनंद गिरि को हरिद्वार से गिरफ्तार किया था। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो