भोजपुरी स्टार के चेहरे का बनाया टैटू वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नेपाली फैन ने अपने हाथ पर खेसारी लाल के चेहरे का टैटू भी बनवाया है। वीडियो में लड़की ने कहते हुए नजर आ रही है। लड़की कहा - 'मैंने आपका टैटू भी बनवाया है, जब मैंने ये टैटू बनाया तब बहुत लोगों ने मुझे गाली दी लेकिन मैं आपको भगवान की तरह मानती हूं। आपके लिए जान भी दे सकती हूं। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी भरे हुए हैं। नेपाल में खेसारी लाल यादव काफी मशहूर हैं, खासकर महिलाओं के बीच। हाल ही में एक्टर की एक नेपाली फीमेल फैन ने अपने चहेते स्टार खेसारी से मुलाकात की। खेसारी को अपने सामने पाकर फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बार-बार लगी गले नेपाली फैन बार-बार खेसारी को गले लगा रही थीं। उसके होठों पर मुस्कान के साथ आंखों में खुशी के आंसू भी निकलने लगे और फैन ने यह भी कहा कि आप को नहीं पता है कि मैं आपकी कितनी बड़ी फैन हूँ। आज आप से मिलने से मेरा सपना पूरा हो गया है। कभी नहीं सोचा था कि आप से मुलाकात होगी।
केसरी ने लगाया गले भोजपुरी स्टार खेसारी ने भी अपनी फैन को गले लगाया। फैन को संबोधित करते हुए केसरी ने बच्चा कहते हुए कहा कि बहुत कम ऐसे फैन देखने को मिलते हैं। खेसारी ने ये साबित कर दिया कि वे अपने फैंस से उतनी ही मोहब्बत करते हैं जितना कि उनके फैंस उनसे। इसके साथ ही खेसारी ने अपनी फैन की रिक्वेस्ट पर उनके साथ एक वीडियो भी बनाया। खेसारी के साथ इस नेपाली फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। केसरी के इस वीडियो हर कोई शेयर और लाइक कर रहे हैं।