scriptnithari case High Court says Investigating agencies betrayed trust | निठारी मामले पर हाई कोर्ट बोला - जांच एजेंसियों ने जनता के भरोसे के साथ धोखा किया | Patrika News

निठारी मामले पर हाई कोर्ट बोला - जांच एजेंसियों ने जनता के भरोसे के साथ धोखा किया

locationप्रयागराजPublished: Oct 17, 2023 10:55:21 am

Submitted by:

Janardan Pandey

हाई कोर्ट ने फैसले में जांच के तरीके पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सबूत जुटाने के बुनियादी मानदंडों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की खास सिफारिश के बावजूद अंग व्यापार के एंगल की जांच नहीं की गई। जांच एजेंसियों की यह विफलता जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात से कम नहीं है।

nithari_case_3.jpg
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुख्यात निठारी हत्याकांड मामले में सुरिंदर कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को सबूतों के अभाव में हत्या और बलात्कार के आरोपों से सोमवार को बरी कर दिया। निचली अदालत ने दोनों को 2009 में दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। कोली को 12, जबकि पंढेर को दो मामलों में दोषी पाया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 28 जनवरी, 2015 को कोली की दया याचिका पर फैसला करने में अत्यधिक देरी के कारण मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था। हाई कोर्ट ने फैसले में जांच के तरीके पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सबूत जुटाने के बुनियादी मानदंडों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की खास सिफारिश के बावजूद अंग व्यापार के एंगल की जांच नहीं की गई। जांच एजेंसियों की यह विफलता जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात से कम नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.