महंत नरेंद्र गिरि केस: अमर गिरि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 22 नवंबर को अगली सुनवाई
प्रयागराजPublished: Nov 04, 2023 09:24:14 pm
Mahant Narendra Giri Death Case: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में सेशन जज ने वादी मुकदमा और गवाह अमर गिरि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
Mahant Narendra Giri Death Case: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में सेशन जज ने वादी मुकदमा और गवाह अमर गिरि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। बता दें अमर गिरी पिछली कई सुनवाईयों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। बीते दिन हुई सुनवाई में भी जिला अदालत में अमर गिरि पेश नहीं हुआ। इसके बाद डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने कोर्ट से अमर गिरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अर्जी दी थी।