scriptओला कैब ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, इस वजह से हुई थी हत्या | Ola cab driver Murder case disclosed in Up Prayagraj | Patrika News

ओला कैब ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, इस वजह से हुई थी हत्या

locationप्रयागराजPublished: May 14, 2019 11:03:26 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

13 मई की दोपहर में सराय इनायत थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिला था. जिसकी पहचान ओला ड्राइवर के रूप में की गई थी

Murder case disclosed

हत्याकांड का खुलासा

प्रयागराज. ओला कैब ड्राइवर हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ड्राइवर की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। 13 मई की दोपहर में सराय इनायत थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिला था, जिसे परिजनों ने गायब ओला ड्राइवर के रुप में शव की पहचान की थी।
11 मई की देर रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से ओला कैब बुक कराया गया। 12 मई की सुबह तक ओला ड्राइवर के घऱ वापस न आने तथा मोबाइल पर भी सम्पर्क न होने पर परिजनों ने कैण्ट थाने में गुमशुदगी दर्ज़ कराई थी। जिसके बाद कैण्ट पुलिस जांच में जुट गई। 13 मई की दोपहर में सराय इनायत थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलता है जिसके बाद परिजनों ने गायब ओला ड्राइवर के रुप में शव की पहचान की। वहीं इस सनसनीखेज़ घटना क़ो लेकर प्रयागराज पुलिस अपनी तफ्तीश में जुटी हुई थी। इसी बीच मंगलवार को पुलिस क़ो सर्विलांस और मुखबिर के जरिए सूचना मिली की ओला कैब ड्राइवर की हत्या की घटना क़ो अंजाम देने वाले तीनों आरोपी शहर के चौफटका इलाके में मौज़ूद हैं जो कहीं भागने की प्लानिंग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों क़ो घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो अदद चाकू व मृतक का मोबाइल फ़ोन, ओला कैब वैगनआर कार क़ो बरामद किया है।
पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया की हम तीनो लोगों ने मिलकर ओला कैब कार को बुक करके शहर से दूर ले जाकर ड्राइवर क़ो मारकर लूटने की योजना काफ़ी पहले से बनाई थी जिसके लिए हम लोग लगातार स्टेशन और उसके आसपास लगातार एकत्र होते रहे। इसी बीच 11 मई की देर रात्रि ओला कैब (यूपी 70 जीटी 8523) क़ो बुक किया जिसमें चालक के बगल में एक युवक व दो अन्य पीछे की सीट पर बैठ गये। रेलवे स्टेशन से कार को हण्डिया सराय इनायत क्षेत्र में ले गये जहां पर योजनानुसार एक ने कैब को रूकवाया और पीछे बैठे युवकों ने ड्राइवर के गले में फंदा डाल दिया। फंदा डालने के बाद दोनों ने ड्राइवर पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार शव क़ो कैब की पिछली सीट पर डालकर सराय इनायत थाना क्षेत्र के मुमतजीपुर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद उनलोगों ने ड्राइवर के पास 7 सौ रुपए दो अदद मोबाइल व ओला कैब कार क़ो लेकर फ़रार हो गये थे। एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया की पकड़े गये तीनों आरोपियों की अपराध की यह पहली घटना है, तीनों को जेल भेज दिया गया है।
BY- PRASOON PANDEY

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो