2005 के पहले नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, विशिष्ट बीटीसी का 2004 बैच इस योजना से बाहर
प्रयागराजPublished: Nov 02, 2023 08:02:23 am
Old Pension Scheme: याचियों की ओर से कहा गया कि चयन एवं प्रशिक्षण सत्र 2003-04 में हुआ था। अगस्त 2004 में प्रशिक्षण पूरा हो गया था। उनकी नियुक्ति में देरी सरकार की ओर से हुई। अगर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सरकार की ओर से नियुक्ति में देरी न हुई होती तो याची पुरानी पेंशन के लिए निर्धारित अवधि के दायरे में होते।
Old Pension Scheme: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।उत्तर प्रदेश में वर्ष 2005 के पहले चयनित लेखपालों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। कर्मचारियों ने इस पर खुशी जाहिर की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस संबंध में कर्मचारियों की ओर से दायर याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें पुरानी पेंशन का हकदार माना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन का लाभ देने का आदेश दिया है।