scriptजेल से छूटते ही इस बाहुबली छात्र नेता के काफिले में खुलेआम धुंआधार फायरिंग, सहम गए लोग | open firirng in allahabad university formerl bahubali leader kafila | Patrika News

जेल से छूटते ही इस बाहुबली छात्र नेता के काफिले में खुलेआम धुंआधार फायरिंग, सहम गए लोग

locationप्रयागराजPublished: May 30, 2018 04:24:58 pm

जेल से छूटते ही इस बाहुबली छात्र नेता के काफिले में खुलेआम धुंआधार फायरिंग, सहम गए लोग

open firirng in allahabad university formerl bahubali leader kafila

जेल से छूटते ही इस बाहुबली छात्र नेता के काफिले में खुलेआम धुंआधार फायरिंग, सहम गए लोग

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है। अपराधी सड़कों पर खुलेआम नाच कर रहे हैं। ताजा मामला इलाहाबाद का है, जहां इविवि के पूर्व छात्र नेता अभिषेक सिंह सोनू के जमानत पर छूटने पर उसके साथियों ने सैकड़ों गाड़ियों के साथ जुलूस निकाला। उसके समर्थकों ने इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हॉलैंड हॉल छात्रावास के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जश्न मनाया।
छात्र नेता अभिषेक सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ इलाहाबाद कई मुकदमा दर्ज हैं। सोनू सिंह को जौनपुर जेल से छूटने के बाद उसके समर्थकों ने जौनपुर से लेकर इविवि तक जुलूस निकाला और हवाई फायरिंग की।
पुलिस ने खुलेआम गुंडागर्दी करने के मामले पर मात्र हर्ष फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज किया है। इस तरह खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो देखने के बाद तो यही लगता है कि, इलाहाबाद में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराधी बेलगाम हो गये हैं। वहीं जब इस मामले पर एसएसपी इलाहाबाद से बात की गई तो एसएसपी साहब का तो चौकाने वाला जवाब मिला।
उन्होंने कहा कि, जेल से छूटे एक व्यक्ति द्वारा बिना परमिशन के जुलूस निकाला। बिना परमिशन के जुलूस निकालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। खुलेआम फायरिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जब सबूत मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी।
काफिले से रौंद डाला शहर

अभिषेक सिंह सोनू जौनपुर जेल से रिहा होने के बाद अपने समर्थकों के साथ सैकड़ों गाड़ियों के काफिले से इलाहाबाद पंहुचा ।इस दौरान सोनू का जौनपुर से इलाहाबाद के बीच दर्जनों स्थानों पर स्वागत हुआ। अभिषेक सिंह सोनू के काफिले ने पूरे शहर को रौंद कर रख दिया और जिला प्राशासन मूक दर्शक बन क्र देखता रहा। सोनू इलाहाबाद पहुंचते ही विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन पर लाल पद्मधर की मूर्ति पर पहुंचे साथ ही छात्रावासों और डेलीगेसी अपने समर्थकों से मिलने पहुंचा। मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला सोनू साधारण परिवार के ताल्लुक रखता है। पिता बैक के रिटायर्ड अफसर हैं। यह तीन भाइयो में सोनू दूसरे नंबर पर है।
open firirng in allahabad university formerl bahubali leader kafila
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो