प्रयागराजPublished: May 27, 2020 06:44:24 pm
प्रसून पांडे
राज्य सरकारों व हाईकोर्ट को गाइड लाइन बनाने का आदेश दिया था
प्रयागराज 27मई । कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने 24 मई 2020 को परिपत्र जारी कर 10 अप्रैल 2020 के आदेश से प्रदेश के विभिन्न जेलों से रिहा 2234 कैदियो का पेरोल बढाने का निर्देश जारी किया है । इस परिपत्र में सभी संबंधित अधिकारियों को पेरोल बढाने का निर्देश दिया गया है। इसे देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पेरोल बढाने की मांग मे दाखिल अर्जियो को निस्तारित कर दिया है और कहा है कि अलग से आदेश देने की आवश्यकता नहीं है।