PCS Mains Exam: पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानिए किन शहरों में होगी परीक्षा..
प्रयागराजPublished: Sep 17, 2023 10:08:45 am
PCS mains Exam लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र जारी किया,लोक सेवा आयोग ने डेंटल परीक्षा के आवेदन की हार्ड कॉपी न जमा करने वाले अभ्यार्थियों को अन्तिम मौका 25 सितम्बर तक हैं।
प्रयागराज(Prayagraj): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। इसके लिए प्रयागराज में चार और लखनऊ में एक केंद्र बनाया गया है। पीसीएस की 254 रिक्तियों के सापेक्ष 4047 अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवदेन करने वाले पांच लाख 65 हजार 459 अभ्यार्थियों में से तीन लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी 14 मई को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शमिल हुए थे।