गड्ढे में छिपा है सोना-चांदी! खजाने की चाह में खुदाई करने में जुटे गांव के लोग
प्रयागराजPublished: Sep 24, 2023 09:41:06 am
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोने-चांदी और आभूषणों की चाह में गांव के लोगों ने गड्ढे की खुदाई करना शुरू कर दिया। चर्चा है कि गड्ढे के अंदर लोहे का बक्सा है, जिसमें खजाना छिपा हुआ है।


प्रयागराज में जमीन में खजाना दबे होने की सूचना पर जुटी भीड़।
UP News: प्रयागराज से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक गांव के लोग खजाने की चाह में गड्ढा खोदने में जुटे हुए हैं। इन्हें उम्मीद है कि गड्ढे में सोना-चांदी दबा हुआ है। मामला प्रयागराज के बस्तर गांव का है। यहां के लोगों को शनिवार को एक गड्ढे के बीचो-बीच सेफ्टी टैंकनुमा लॉकर जैसी संरचना दिखाई दी। ग्रामीणों को लगा कि गड्ढे के टैंक में खजाना छुपा है। जैसे ही खबर गांव में फैली देखने के लिए भीड़ जुट गई।