अतीक को फांसी की सजा दिलाने के लिए प्लान तैयार! इन 3 मुकदमों में बहुत जल्द आ सकता है फैसला
इलाहाबादPublished: Mar 29, 2023 06:50:31 pm
Atique Ahmad: माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग IS-227 के खिलाफ 101 मुकदमे दर्ज हैं। अतीक पर अभी कोर्ट में 50 मामले चल रहे हैं, जिनमें NSA, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे हैं।


अतीक अहमद पर 1996 से अब तक दर्ज मुकदमों में से 50 मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं।
Atique Ahmad: अतीक अहमद की क्राइम हिस्ट्री बहुत लंबी है। उस पर पहला केस 1979 में दर्ज हुआ था। अब 44 साल बाद उसे पहली बार सजा हुई है। पहली ही सजा में उसे उम्रकैद मिली है। उस पर 101 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से करीब 50 केस कोर्ट में विचाराधीन हैं।