UP News: अतीक-अशरफ के हत्यारों की पुलिस कस्टडी 14 दिनों के लिए बढ़ी, तीनों में से किसी ने नहीं मांगा वकील
इलाहाबादPublished: May 12, 2023 06:54:34 pm
UP News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को 14 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। अब अगली सुनवाई 25 मई को होगी।


दांएओ तीनों अतीक और अशरफ के हत्यारे है
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। तीनों हत्यारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आज तीनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CJM दिनेश गौतम की कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी पुलिस कस्टडी को बढ़ा दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी। वहीं तीनों हत्यारों में से किसी के भी तरफ से न तो वकील पेश हुए न ही उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए वकील मांगा।