scriptKumbh Mela 2019 की सुरक्षा के मद्देनजर शुरू हुई तैयारी ,11 सौ सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी | Police Officials Land worshiped in the Sangam Nagari | Patrika News

Kumbh Mela 2019 की सुरक्षा के मद्देनजर शुरू हुई तैयारी ,11 सौ सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

locationप्रयागराजPublished: Sep 04, 2018 03:02:49 pm

Kumbh Mela 2019 : सुरक्षा के मद्देनजर शुरू हुई तैयारी , 11 सौ सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, परेड मैदान में पुलिस अधिकारियों ने किया भूमि पूजन, साठ चौकियां और चालीस थाने होंगे स्थापित

sangm city

kumbh mela

इलाहाबाद:आगामी Kumbh Mela 2019 की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस महकमे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।जिला प्रशासन ने मेला सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस ने परेड मैदान में वैदिक मंत्रोंचार के साथ भूमि पूजन और झंडा पूजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला कविन्द्र प्रताप सिंह और मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां गंगा से सकुशल मेला सम्पन्न कराने के लिए आराधना कर संतो से आर्शिवाद लिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस पुरोहित आचार्य जयराम मिश्रा सहित Kumbh और Ardh Kumbh पुरोहित विरेन्द्र कुमार शर्मा ने वैद्धिक मंत्रों के साथ शुभू मुहूर्त में भूमि पूजन को सम्पन्न कराया। साथ ही पुलिस का झंडा पूजन भी कराया। भूमि पूजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी जूना अखाड़े के प्रेम गिर महाराज सहित तेरहों अखाड़े के प्रतिनिधि और एडीजी एसएन सांवत, आईजी मोहित अग्रवाल डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह, मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव कुम्भ मेला यातायात पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सीओ मेला सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज आलोक मिश्र मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला डीआईजी कविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल चालीस थाने और 60 चौकियां बनाई जायेगी।इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर 11 सौ सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। कुम्भ मेला क्षेत्र में आज से पुलिस कार्य शुरू हो गया है। मेले में तैनात करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को मेले की सुरक्षा व्यवस्था का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि सितम्बर के दूसरे सप्ताह से ही पुलिस कर्मचारियों का आगमन शुरू हो जायेगा।नवम्बर तक पूरी फोर्स यहां पहुंच आयेगी।

कुम्भ मेले में आने वाले श्रधालुओ की सुरक्षा के लिए प्रशासन कोई भी चूक नही करना चाहता है। जिसके मद्देनजर पुलिस महकमे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मेले में जिले के आलावा प्रदेश भर के पुलिस कर्मी आयेंगे। जिन्हें मेले में रूट डायवर्जन वीआइपी मार्ग सामान्य मार्ग सहित शाही स्नान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी को ट्रेनिंग दी जायेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो