Prayagraj News: संगम नगरी में मिला पोलियो वायरस,नाले के पानी की जांच में म्यूटेंट 6 की पुष्टि,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
प्रयागराजPublished: May 29, 2023 10:12:35 am
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में नाले के पानी की जांच में पोलियो का वायरस मिला है। इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। यह जांच रैंडम आधार पर डब्ल्यू एच ओ की ओर से कराई गई थी और पुराने शहर के गऊघाट इलाके से नाले के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।


पोलियो ड्रॉप
प्रयागराज में नाले के गंदे पानी की जांच में पोलियो का वायरस मिला है। इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। यह जांच रैंडम आधार पर डब्ल्यू एच ओ की ओर से कराई गई थी। और पुराने शहर के गऊघाट इलाके से नाले के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच में आई रिपोर्ट चौंकाने वाली है। बताया जाता है कि रिपोर्ट में पोलियो का म्यूटेंट-6 वायरस मिलने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों की माने तो यह वायरस खतरनाक नहीं होता है और इसका शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है। डबल्यू एच ओ की तरफ से हर महीने इस तरह की रैंडड सैंपलिंग कर जांच कराई जाती है।