scriptपीसीएस- 2019 में गरीब सवर्णों को मिलेगा आरक्षण | Poor upper castes will get reservation in PCS-2019 | Patrika News

पीसीएस- 2019 में गरीब सवर्णों को मिलेगा आरक्षण

locationप्रयागराजPublished: Oct 17, 2019 08:35:59 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

आयोग को पीसीएस भर्ती के लिए अब तक 300 से अधिक पदों का अधियाचन मिला है

pcs

PCS

प्रयागराज. यूपी लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी पीसीएस 2019 की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। पीसीएस परीक्षा में पहली बार गरीब सवर्णों को भी दस फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा। आयोग को पीसीएस भर्ती के लिए अब तक 300 से अधिक पदों का अधियाचन मिला है। यह संख्या आगे और बढ़ सकती है। ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला बुधवार से शुरू हो गया है, जो 13 नवम्बर तक चलेगा, जबकि अभ्यर्थी 11 नवम्बर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।

यूपीपीएससी पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पीसीएस 2019 की प्रारम्भिक परीक्षा के साथ सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा यानी एसीएफ/आरएफओ की प्रारम्भिक परीक्षा 2019 साथ कराएगा। जबकि दोनों की मुख्य परीक्षा अलग-अलग होगी। आयोग का दवा है कि पीसीएस सामान्य चयन के लिए, 300 व विशेष चयन के लिए नौ पद हैं। वहीं, सहायक वन संरक्षक के दो और क्षेत्रीय वन अधिकारी के 53 पद हैं। यह संख्या ऑनलाइन आवेदन लेने व परीक्षा परिणाम जारी होने तक बढ़ सकती है। आयोग के परीक्षा कैलेंडर में इसकी पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 15 दिसम्बर को होना प्रस्तावित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो