scriptPrabhakar Shastri Dadda ash was immersed in Sangam | अभिनेता आशुतोष राणा व राजपाल यादव दद्दा शास्त्री की अस्थियां लेकर पहुचें प्रयाग, संगम में हुआ विसर्जन | Patrika News

अभिनेता आशुतोष राणा व राजपाल यादव दद्दा शास्त्री की अस्थियां लेकर पहुचें प्रयाग, संगम में हुआ विसर्जन

locationप्रयागराजPublished: May 27, 2020 02:49:53 pm

दद्दा का संगम की रेती से रहा विशेष नाता , एक माह जमाते थे डेरा

 

 

 

Prabhakar Shastri Dadda ash was immersed in Sangam
अभिनेता आशुतोष राणा व राजपाल यादव दद्दा शास्त्री की अस्थियां लेकर पहुचें प्रयाग, संगम में हुआ विसर्जन

प्रयागराज। गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की अस्थियां बुधवार को पूरे विधिविधान के साथ संगम में विसर्जित कर दी गईं। संगम के तट पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें कोरोना की महामारी के बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दद्दा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । जिसके बाद संगम में पूरे विधि विधान से तीर्थ पुरोहितों ने अस्थि विसर्जन कराया। इस मौके पर दद्दा जी के शिष्य और बॉलीवुड के एक्टर आशुतोष राणा और एक्टर राजपाल यादव भी मौजूद रहे। संगम के तट पर मौजूद लोगों ने नम आंखों से अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.