प्रयागराज में एयर शो के दौरान घर से निकलने से पहले जानें कि किन– किन मार्गो में आवागमन प्रतिबंधित एवं किन मार्गो में जारी रहेगा..
प्रयागराजPublished: Oct 08, 2023 08:24:50 am
Indian Air force Day: प्रयागराज में आज आयोजित होने वाले एयर शो के दौरान, शहर के किन-किन मार्गो में आवागमन रहेगा प्रतिबंधित रिहर्सल के दिन लगे जाम से ट्रैफिक पुलिस अलर्ट पर दो जोन के पुलिस कर्मियो की ड्यूटी लगाई गई, जानिए किन मार्गों को चालू किया गया..


प्रयागराज: एयर शो के दौरान सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में दो हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है प्रयागराज जिले के अलावा प्रयागराज व वाराणसी जोन की पुलिस रविवार को ड्यूटी करती नजर आएगी पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने शनिवार को जिला पंचायत सभागार में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया उन्हें बताया कि किसी भी हालत में ड्यूटी पॉइंट को नहीं छोड़ना है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में जाम का मुद्दा छाया था पुलिस अफसरों में रिहर्सल के दौरान लगे जाम के बारे में जिक्र किया और पुलिस की कुछ कमियों को भी बताया गया इस बार 8 अक्टूबर को पुलिस शक्ति से आदेशों को पालन करेगी पार्किंग जोन में ही गाड़ियां पार्क करने के लिए हिदायत दी गई है। परेड मैदान में सिर्फ पास वाले वाहन ही पहुंचेंगे इसके अलावा एयरफोर्स ने गोपनीय कोड भी जारी किया है इसके लिए पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहेगी पुलिस कर्मियों को जाम ना लगे इसके लिए खास निर्देश दिए गए हैं।