scriptPrayagraj: Bar Council ends strike, lawyers will work from Monday | प्रयागराज: बार काउंसिल ने खत्म की हड़ताल; सोमवार से वकील करेंगे काम | Patrika News

प्रयागराज: बार काउंसिल ने खत्म की हड़ताल; सोमवार से वकील करेंगे काम

locationप्रयागराजPublished: Sep 10, 2023 10:16:45 am

Submitted by:

Krishna Rai

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में यूपी बार कौंसिल की ओर से जारी हड़ताल खत्म कर दी गई। अब सोमवार से वकील काम पर लौटेंगे। हालांकि आगे भी वकीलों का विरोध जारी रहेगा।

प्रयागराज: बार काउंसिल ने खत्म की हड़ताल; सोमवार से वकील करेंगे काम
प्रयागराज: बार काउंसिल ने खत्म की हड़ताल; सोमवार से वकील करेंगे काम
प्रयागराज। यूपी बार कौंसिल की बैठक में हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। अधिवक्ता सोमवार से काम करेंगे। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में जारी प्रदर्शन भले खत्म कर दिया गया है लेकिन विरोध जारी रहेगा। बार के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार वकीलों की मांगों पर विचार नहीं करेगी तो २० सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.