प्रयागराज: बार काउंसिल ने खत्म की हड़ताल; सोमवार से वकील करेंगे काम
प्रयागराजPublished: Sep 10, 2023 10:16:45 am
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में यूपी बार कौंसिल की ओर से जारी हड़ताल खत्म कर दी गई। अब सोमवार से वकील काम पर लौटेंगे। हालांकि आगे भी वकीलों का विरोध जारी रहेगा।


प्रयागराज: बार काउंसिल ने खत्म की हड़ताल; सोमवार से वकील करेंगे काम
प्रयागराज। यूपी बार कौंसिल की बैठक में हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। अधिवक्ता सोमवार से काम करेंगे। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में जारी प्रदर्शन भले खत्म कर दिया गया है लेकिन विरोध जारी रहेगा। बार के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार वकीलों की मांगों पर विचार नहीं करेगी तो २० सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।