scriptPrayagraj,Canceled train being restarted | रेलवे ने लिया बड़ा फैसला निरस्त हुई, जालना–छपरा एक्सप्रेस अब इस नए रास्ते से होकर चलेगी | Patrika News

रेलवे ने लिया बड़ा फैसला निरस्त हुई, जालना–छपरा एक्सप्रेस अब इस नए रास्ते से होकर चलेगी

locationप्रयागराजPublished: Oct 18, 2023 09:16:36 am

Submitted by:

Pravin Kumar

प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफार्म के उन्नयन कार्य के लिए प्लेटफार्म नंबर 9एवम 10 को बंद किया गया है जिसमें कई ट्रेनें निरस्त हो गई थी उसी में जालना छपरा भी निरस्त हो गई थी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने इस रूट से इस ट्रेन को संचालित करने का निर्णय लिया है।

prayagraj_jalana_chhapra_express_restarted_.jpg
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के लिए अभी तक प्लेटफार्म नंबर 4 को बंद किया गया था प्लेटफार्म नंबर 4 को बंद कर प्लेटफार्म के उन्नयन विकास के कार्य को किया गया अब प्लेटफार्म नंबर 9 एवं 10 को 77 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है जिस पर कई ट्रेनें निरस्त हो गई उसी में 07651/07652 जालना छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी भी निरस्त हो गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.