प्रयागराज के एक परिवार में तीन दिन बाद थी बेटी की सगाई,अचानक मातम में बदल गई खुशियां
प्रयागराजPublished: Oct 17, 2023 09:19:09 am
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र में एक द्विवेदी परिवार की बेटी की तीन दिन बाद सगाई थी सगाई के लिए लहंगे, होटल आदि की बुकिंग हो गई थी. लहंगे में युवती सगाई तो नहीं हो पाई लेकिन उसी लहंगे में अर्थी उठ गई जानिए पूरा मामला
Prayagraj News: प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के मांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली द्विवेदी परिवार की बेटी गरिमा द्विवेदी की शादी मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में तय हुई थी 20 अक्टूबर को उसकी सगाई होनी थी परिजन रिंग सेरेमनी की तैयारी में लगे थे सगाई के लिए होटल आज की बुकिंग हो चुकी थी घर में हर तरफ खुशी का माहौल था खरीददारी का दौर चल रहा था।