scriptprayagraj,Girl dies of dengue before engagement | प्रयागराज के एक परिवार में तीन दिन बाद थी बेटी की सगाई,अचानक मातम में बदल गई खुशियां | Patrika News

प्रयागराज के एक परिवार में तीन दिन बाद थी बेटी की सगाई,अचानक मातम में बदल गई खुशियां

locationप्रयागराजPublished: Oct 17, 2023 09:19:09 am

Submitted by:

Pravin Kumar

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र में एक द्विवेदी परिवार की बेटी की तीन दिन बाद सगाई थी सगाई के लिए लहंगे, होटल आदि की बुकिंग हो गई थी. लहंगे में युवती सगाई तो नहीं हो पाई लेकिन उसी लहंगे में अर्थी उठ गई जानिए पूरा मामला

manda_crime_news.jpg
Prayagraj News: प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के मांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली द्विवेदी परिवार की बेटी गरिमा द्विवेदी की शादी मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में तय हुई थी 20 अक्टूबर को उसकी सगाई होनी थी परिजन रिंग सेरेमनी की तैयारी में लगे थे सगाई के लिए होटल आज की बुकिंग हो चुकी थी घर में हर तरफ खुशी का माहौल था खरीददारी का दौर चल रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.