scriptPrayagraj: Many inspector line spot, station in-charge has been change | प्रयागराज: कई इंस्पेक्टर लाइन हाजिर कई थाना प्रभारी बदले गए जानिए, किसको कहां मिली तैनाती.. | Patrika News

प्रयागराज: कई इंस्पेक्टर लाइन हाजिर कई थाना प्रभारी बदले गए जानिए, किसको कहां मिली तैनाती..

locationप्रयागराजPublished: Aug 26, 2023 09:22:01 am

Submitted by:

Pravin Kumar

प्रयागराज शहर के कई थानों के थाना प्रभारियों को लाईन हाजिर कर दिया गया हैं एवम कई थानों के प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए गए है। कई सब इंस्पेक्टरों को मिला कोतवाली प्रभारी का चार्ज।

 

prayagraj_police_inspector_transfar.jpg
प्रयागराज: क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर रामित्र शर्मा ने शुक्रवार को कई थाना प्रभारियों को पैदल कर दिया जबकि कई इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया कई उप निरीक्षक भी बदले गए निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक नैनी से रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया गया, निरीक्षक रामाश्रय यादव को प्रभारी निरीक्षक करेली से पुलिस लाइन भेजा गया पुलिस आयुक्त के वाचक रहे निरीक्षक अमरनाथ राय को करेली थाना प्रभारी बना दिया गया इसी प्रकार यशपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक नैनी बना दिया गया दीनदयाल सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक खुल्दाबाद से प्रभारी निरीक्षक फूलपुर स्थानांतरित किया गया। निरीक्षक संजय संघू को कार्यालय पुलिस उपायुक्त यमुना पार से प्रभारी निरीक्षक मांडा ,निरीक्षक मांडा से अरविंद कुमार गौतम को पुलिस लाइन भेज दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.