प्रयागराजPublished: Sep 10, 2023 02:11:52 pm
Pravin Kumar
Prayagraj News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिकारियो को कड़े निर्देश देते कहा की 10 दिनों के अन्दर अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया शुरु हो।
Prayagraj News: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज प्रयागराज पहुंचे उन्होंने प्रयागराज के भगवतपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल 100 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़े से कड़े निर्देश दिए की 10 दिन के अंदर अस्पताल की खामियों को दूर कर मरीज की भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करें।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ओपीडी में रोजाना लगभग 100 मरीज इलाज कराने आ रहे हैं गर्मी और पानी टपकने की समस्या के चलते मरीजों की भर्ती नहीं हो रही थी डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 दिनों के अंदर जो भी समस्या आए उसको दूर किया जाए मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान दिया जाए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि संचारी रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है डेंगू और वायरल जैसे मरीज भी बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाए जो भी स्टाफ की कमी है उसको भी दूर किया जाए अस्पताल के बारे में पोस्टर बैनर होर्डिंग लगाकर क्षेत्र में इसका प्रचार किया जाए लोगों को जागरूक किया जाए अस्पताल में सभी प्रकार के इंजेक्शन दवाइयां उपलब्ध हो।
इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल मेडिकल कॉलेज के प्रचार एसपी सिंह सीएमओ आशु पांडे अस्पताल के अधीक्षक इश्तियाक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।