scriptPrayagraj News: SIT sent notice to Atiq's lawyer Vijay, statement not | Prayagraj News: SIT ने अतीक के वकील विजय मिश्रा को नोटिस भेजा, 3 करोड़ की मांगी थी रंगदारी, जानें अब क्या होगा? | Patrika News

Prayagraj News: SIT ने अतीक के वकील विजय मिश्रा को नोटिस भेजा, 3 करोड़ की मांगी थी रंगदारी, जानें अब क्या होगा?

locationप्रयागराजPublished: Jul 23, 2023 12:57:25 pm

Submitted by:

Pravin Kumar

15 अप्रैल की रात मोतीलाल नेहरू (काल्विन) अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान भी वकील विजय मौजूद था। इसी बीच मीडियाकर्मी बनकर आए शूटरों ने अतीक व अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों का कहना है हत्याकांड की विवेचना कर रही एसआइटी ने सीसीटीवी व वीडियो फुटेज को खंगाला जिसमें घटनास्थल के पास विजय की उपस्थिति मिली थी।

atik_vakil_vijay_image.jpg
माफिया अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा को एसआइटी ने नोटिस भेजा है। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में विजय मिश्रा की ओर से अब तक बयान नहीं दर्ज कराया गया है। ऐसे में एसआइटी ने नोटिस देकर वकील को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.