scriptसंगम में अगर करना है स्नान तो अब श्रद्धालुओं को देना होगा प्रवेश शुल्क | Prayagraj Sangam Bath Devotee entrance fees Cantonment Board Decision | Patrika News

संगम में अगर करना है स्नान तो अब श्रद्धालुओं को देना होगा प्रवेश शुल्क

locationप्रयागराजPublished: Oct 18, 2020 12:19:52 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

बताया जा रहा है कि छावनी परिषद अपनी आय बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहा है। अब टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

संगम में अगर करना है स्नान तो अब श्रद्धालुओं को देना होगा प्रवेश शुल्क

संगम में अगर करना है स्नान तो अब श्रद्धालुओं को देना होगा प्रवेश शुल्क

प्रयागराज. प्रयागराज में अब संगम स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश शुल्क अदा करना पड़ेगा। छावनी परिषद बोर्ड बैठक में इस का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि छावनी परिषद अपनी आय बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहा है। अब टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
छावनी परिषद बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि, छावनी परिषद चार पहिया वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलेगी। इसके लिए बैरियर लगाया जाएगा। बैरियर लगाने और शुल्क की वसूली के लिए छावनी परिषद ने शनिवार को टेंडर जारी किया है। इसके तहत प्रवेश शुल्क लेने के बाद श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। और साथ में आए लोग संगम में मन भर स्नान कर सकेंगे।
छावनी परिषद बड़े हनुमान मंदिर और रामघाट चौराहे पर बैरियर लगाएगी। चार पहिया वाहनों में सवार लोग यहां प्रवेश शुल्क देने के बाद ही आगे जा पाएंगे। छावनी परिषद को उम्मीद है कि आगामी माघ मेले, स्नान के अन्य दिनों में इससे अच्छी आमदनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो