scriptprayagraj,SDM seized three mining tractor trolleys | Patrika Impact: अवैध खनन पर एसडीएम सदर का चला चाबुक, ट्रैक्टर–जेसीबी जब्त, 3 हिरासत में | Patrika News

Patrika Impact: अवैध खनन पर एसडीएम सदर का चला चाबुक, ट्रैक्टर–जेसीबी जब्त, 3 हिरासत में

locationप्रयागराजPublished: Oct 12, 2023 07:50:45 pm

Submitted by:

Pravin Kumar

Prayagraj News:पत्रिका में छपी खबर का असर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, एसडीएम सदर के नेतृत्व में एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया।

prayagraj_sdm_seized_three_mining_tractor_trolleys_news_2.jpg
प्रयागराज(Prayagraj): थाना एयरपोर्ट के देवघाट एवम दामूपुर इलाके में मिट्टी के अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। गुरुवार को सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में टीम ने दामूपुर एवम देवघाट बॉर्डर पर छापा मारकर मिट्टी से लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों और एक जेसीबी को कब्जे में लिया, और तीन लोगो को भी हिरासत में लेकर प्रशासन द्वारा जब्त कर इन्हे चालान हेतु थाने भेज दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.