लगभग 100 आरोपी नैनी जेल हैं बंद 10 जून को हुए अटाला में बवाल हुआ और पुलिस पर पथराव के साथ आगजनी की गई थी। इस बवाल से आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने जावेद व अहमद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में 95 अन्य आरोपी भी जेल भेजे गए। सभी क्रेंद्रीय कारागार नैनी में निरुद्ध किए गए थे। लेकिन अब इन बंदियों में से मास्टरमाइंड जावेद पंप समेत 10 बंदियों को नैनी जेल से गैर जनपद शिफ्ट किया गया है।
जावेद पंप को भेजा गया देवरिया जेल वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अटाला बवाल के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद का नया ठिकाना अब देवरिया जेल बन गया है। उसे सुबह ही नैनी जेल से ले जाकर देवरिया जेल में दाखिल करा दिया गया। उधर पेश इमाम अहमद अली को कानपुर नगर, फैज खान को गौतम बुद्ध नगर, मो. परवेज को फतेहगढ़, फैजान को बुलंदशहर, साहब उर्फ मो. अहमद को अलीगढ़, इमरान अहमद को आगरा और आरिफ अली को झांसी जनपद की जेल में भेजा गया है। इनके अलावा दो अन्य बंदियों को भी गैरजनपद की जेलों में स्थानांतरित किया गया है।