scriptप्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी शुरू: दशाश्वमेध और किला घाट होंगे पक्के, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत | Preparations for Maha Kumbh started in Prayagraj | Patrika News

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी शुरू: दशाश्वमेध और किला घाट होंगे पक्के, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

locationप्रयागराजPublished: May 17, 2022 07:12:27 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

तीर्थराज प्रयागराज में लगने वाले 2025 के महाकुंभ को लेकर एक फिर प्रयागराज की रंगत बदलने वाली है। संगम क्षेत्र से लेकर घाटों का सुंदरीकरण किया जाएगा। संगम घाट का किला घाट और दशाश्वमेध घाट को पक्का किया जाएगा। इस कार्य को करने के लिए सिंचाई विभाग से कार्ययोजना मांगी गई है। समय से कागजी कार्रवाई पूरी होने पर सिंचाई विभाग की ओर से बाढ़ के बाद यानी अक्टूबर माह से पक्के घाट का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी शुरू: दशाश्वमेध और किला घाट होंगे पक्के, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी शुरू: दशाश्वमेध और किला घाट होंगे पक्के, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

प्रयागराज: देश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आयोजन 2025 में प्रयागराज में होगा। जिसको लेकर प्रयागराज में तैयारी तेज हो गई है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लेकर तैयारियों का खाका तैयार हो गया है। देश और विदेश से आने वाले श्रदालु को इस बार महाकुंभ से पहले गंगा, यमुना व अदृश्‍य सरस्‍वती के संगम क्षेत्र का नजारा बदला नजर आएगा। सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को देखते हुए अभी से ही पक्के घाटों का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इस घाट को बनाने में कुल 18 करोड़ रुपये की लागत में बनाए जाएंगे।
अक्टूबर माह से शुरू होगा पक्के घाट का काम

तीर्थराज प्रयागराज में लगने वाले 2025 के महाकुंभ को लेकर एक फिर प्रयागराज की रंगत बदलने वाली है। संगम क्षेत्र से लेकर घाटों का सुंदरीकरण किया जाएगा। संगम घाट का किला घाट और दशाश्वमेध घाट को पक्का किया जाएगा। इस कार्य को करने के लिए सिंचाई विभाग से कार्ययोजना मांगी गई है। समय से कागजी कार्रवाई पूरी होने पर सिंचाई विभाग की ओर से बाढ़ के बाद यानी अक्टूबर माह से पक्के घाट का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें

महंत आनंद गिरि की अर्जी पर हाईकोर्ट ने की सुनवाई, शिकायतकर्ता को जवाब दाखिल करने का मिला समय, 26 मई तक तिथि निर्धारित

100 मीटर लंबाई और 80 मीटर होगी चौड़ाई

संगम क्षेत्र के सबसे बड़े दशाश्वमेध घाट और संगम घाट को 100 मीटर लंबाई व 80 मीटर चौड़ाई तक पक्के घाट का निर्माण होगा। इसके साथ ही किला घाट पर पक्के घाट का निर्माण किला से वीआईपी जेटी के पास किया जाएगा। सिंचाई विभाग की ओर से घाट बनाने के लिए सर्वे भी किया जा चुका है। एक सप्ताह के भीतर पक्का घाट बनाने के लिए कार्य योजना की रिपोर्ट शासन के पास भेजी जाएगी। इसके बाद से ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। दारागंज एरिया में स्थित दशाश्वमेध घाट को पक्के निर्माण किए जाने से कावरियों को असुविधा नहीं होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो