scriptइलाहाबाद पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने ऐसे किया स्वागत | president Ram nath kovind reached in allahabad cm yogi warm welcome | Patrika News

इलाहाबाद पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने ऐसे किया स्वागत

locationप्रयागराजPublished: Dec 15, 2017 02:05:19 pm

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर विशेष विमान से संगम नगरी पहुंच चुके हैं…

president Ram nath kovind reached in allahabad cm yogi warm welcome

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संगम नगरी मैं पहुंचे हैं। इससे पहले 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर चुके हैं। साथ ही 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ा चुके हैं। संगम नगरी पर पहुंचे राष्ट्रपति दशको बाद संगम की रेती पर अपनी रात गुजारेंगे इसके पहले 1954 में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद इलाहाबाद में रात गुजार चुके हैं।

इलाहाबाद. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर विशेष विमान से संगम नगरी पहुंच चुके हैं। उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से उनका काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सर्किट से तक पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहा। राष्ट्रपति सर्किट हाउस पहुंच कर थोड़ी देर आराम करेंगे फिर वहां से उनका काफिला चंद्र शेखर आजाद पार्क पहुंचेगा। चंदशेखर आजाद की शहादत स्थल पर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
राष्ट्रपति चंद्रशेखर आजाद पार्क से मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर 14वें राष्ट्रपति के रूप में मोतीलाल नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के 14 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति इलाहाबाद में दो दिवसीय दौरे पर हैं।
इस दौरान दीक्षांत समारोह आजाद पार्क के साथ एशिया के सबसे बड़े हाई कोर्ट में जजों की टाउनशिप की आधारशिला कल रखेंगे साथ ही संगम स्नान ध्यान पूजन करके लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन भी करेंगे।
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संगम नगरी मैं पहुंचे हैं। इससे पहले 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर चुके हैं। साथ ही 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ा चुके हैं।
संगम नगरी पर पहुंचे राष्ट्रपति दशको बाद संगम की रेती पर अपनी रात गुजारेंगे इसके पहले 1954 में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद इलाहाबाद में रात गुजार चुके हैं।

ये हैं राष्ट्रपति के कार्यक्रम और मिनट्स
15 दिसम्बर के कार्यक्रम –

दोपहर 01.10 बजे से 03.00 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। इस दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद लंच करेंगे। – दोपहर 03.30 बजे से शाम 04.30 बजे तक एमएनएनआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। – रात 08.00 बजे हाईकोर्ट की ओर से आयोजित रात्रि भोज में होंगे शामिल।
16 दिसम्बर का कार्यक्रम –

सुबह 08.00 बजे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सर्किट हाउस से संगम के लिए होंगे रवाना – सुबह 08.30 बजे गंगा पूजन – सुबह 08.35 बजे बड़े हनुमान मंदिर पहुंचेगे और 10 मिनट पूजन कार्यक्रम – सुबह 10 बजे से 11 बजे तक हाईकोर्ट के न्याय ग्राम का शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। – सुबह 11.20 बजे से राष्ट्रपति हाईकोर्ट से बम्हरौली एयरपोर्ट के लिए हांेगे रवाना – सुबह 11.50 बजे राष्ट्रपति विशेष विमान से दिल्ली के लिए होंगे रवाना
input- प्रसून पांडेय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो