नैनी जेल में पड़ा छापा, अतीक के बेटे और गुर्गों के बैरक में 3 घंटे तक हुई छापेमारी
इलाहाबादPublished: Mar 17, 2023 09:05:09 pm
Umesh Pal Hatyakand: नैनी जेल में कैद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की हाई सिक्योरिटी बैरक और माफिया के अन्य गुर्गों के बैरक में भी तलाशी अभियान चलाया गया ।


नैनी सेंट्रल जेल
प्रयागराज हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश का महौल गरमाया हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आरोपियों की दबिश में जुटी हुई है। इसी बीच प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने छापेमारी की है। नैनी जेल में कैद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की हाई सिक्योरिटी बैरक और माफिया के अन्य गुर्गों के बैरक में भी तलाशी अभियान चलाया गया । इसके अलावा कई अन्य बैरकों में भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से स्थानांतरित होकर आए दर्जनों दुर्दांत अपराधियों के बैरकों में तलाशी ली गई। इस दौरान माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के हाई सिक्योरिटी बैरक में लगभग एक घंटे तक शख्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि उसके बैरक से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है।