scriptस्पेशल ट्रेनों से फंसे लोगों को घर पहुंचाएगा रेलवे, इस रुट पर इन ट्रेनों में कराईए बुकिंग | Railway announces train for this routes via prayagraj, know all | Patrika News

स्पेशल ट्रेनों से फंसे लोगों को घर पहुंचाएगा रेलवे, इस रुट पर इन ट्रेनों में कराईए बुकिंग

locationप्रयागराजPublished: May 13, 2020 02:28:13 am

Indian Railway

खाना, बेडशीट साथ लेकर जाएं, डेढ़ घंटे पहले ही पहुंचे
बिना थर्मल स्कैनिंग के नहीं घुस पाएंगे बोगी में

train.png
प्रयागराज। लाॅकडाउन (lockdwon)के बीच बड़ी राहत के तौर पर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (special trains running) का संचालन शुरु हो रहा है। साथ ही एक अतिरिक्त ट्रेन दिल्ली से बंगलौर के लिए रवाना होगी। आज से कुल 31 ट्रेनों का संचालन लाक डाउन में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शुरु होने जा रहा है। इनमें से तीन ट्रेनें नार्थ सेन्ट्रल रेलवे (North central railway) के प्रयागराज मंडल (Prayagraj division) के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के होकर गुजरेंगी।
ट्रेन नम्बर 02424नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ और ट्रेन नम्बर 02423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरेगी। दिल्ली से चलने पर यह ट्रेन रात 11 बजकर 35 मिनट पर यहां पहुंचेगी, जबकि 11 बजकर 37 मिनट पर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगी। जबकि वापसी में डिब्रूगढ़ से चलकर रात तीन बजकर तीस मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी और तीन बजकर 32 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही दूसरी ट्रेन नम्बर 02309 राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली रात 12 बजकर 11 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 12 बजकर 13 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। जबकि ट्रेन नम्बर 02310 नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर रात 12 बजकर पांच मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 12 बजकर सात मिनट पर राजेन्द्र नगर के लिए रवाना होगी। तीसरी ट्रेन नम्बर 02302 नई दिल्ली से हाबड़ा के लिए चलेगी जो कि रात 11 बजकर 37 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 11 बजकर 39 मिनट पर हाबड़ा के लिए रवाना होगी। वहीं ट्रेन नम्बर 02301 हाबड़ा से चलकर रात 2 बजकर 40 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी और दो बजकर 42 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी।
डेढ़ घंटे पहुंचना होगा यात्रियों को, बिना थर्मल स्कैनिंग के नहीं घुस पाएंगे बोगी में

सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह (CPRO Ajeet Kumar Singh) ने कहा है कि कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें यात्रियों से थर्मल स्कैनिंग के लिए लगभग डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचने की अपील की गई है। इसके साथ ही अपने साथ पानी और भोजन लेकर चलने की भी एजवाइजरी जारी की गई है। कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर ट्रेन कोच में बेडशीट या कंबल नहीं दिए जायेंगे। इसलिये यात्रियों से इसकी भी व्यवस्था खुद करने को कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो