scriptmurder : रेलवे कर्मचारी की गोली मारकर हत्या,घर में मचा कोहराम | Railway employee shot dead | Patrika News

murder : रेलवे कर्मचारी की गोली मारकर हत्या,घर में मचा कोहराम

locationप्रयागराजPublished: Jul 19, 2019 06:34:14 pm

-घर के बाहर बैठ कर पढ़ रहे थे अखबार
-परिजनों ने रंजिश से किया इंकार
-कालोनी में मचा हडकंप

allahabad murder

murder

प्रयागराज | जिले में अपराध ग्राफ हर दिन दिन बढ़ता जा रहा है। आये दिन हत्या आम बात हो गई है। सुबह घर के बाहर बैठकर अख़बार पढ़ रहे रेलवे कर्मचारी प्रकाश की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारकर हमलावर पैदल ही मौके से भाग निकला। गोली चलने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले परिजनों ने प्रकाश को लहूलुहान हालत में देखा तो हैरान हो गये। आनन फानन में प्रकाश को एसआरएन अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

रेलवे कर्मचारी की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पर धूमनगंज थाने की पुलिस के अलावा एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ख़ुद मौके पर पहुंचे उन्होने परिजनों से बातचीत की। मृतक प्रकाश जिनकी उम्र 59 वर्ष धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुबेदारगंज रेलवे कालोनी में रहते थे वर्तमान में उनकी तैनाती नैनी छिवकी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे। प्रकाश को गोली किसने और क्यूँ मारी पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों ने उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं जताई है। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया की प्रकाश को सुबह लगभग सात बजे घर के बाहर गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।
यह भी पढ़ें –बाहुबली अतीक अहमद के यहां सीबीआई ने की बड़ी गिरफ्तारी,लाखों की नगदी सहित अहम दस्तावेज कब्जे मे

पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज के अलावा हमलावरों के बारे में कुछ अहम जानकारियाँ मिली हैं जिस पर जांच चल रही है। मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज में एक युवक देखा जा रहा है, जो पैदल ही आता है और दो गोलियां मारता है,और भाग जाता है।कालोनी में हत्या होने के चलते आस पास रह रहे लोगों में दहशत है। परिवार के लीगों ने अबी तक के खिलाफ तहरीर नही दी है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस का दावा किया है की जल्द ही घटना क़ा ख़ुलासा कर देगी। फिलहाल प्रयागराज में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं बेख़ौफ़ अपराधी आये दिन खाकी को चुनौती दे रहे हैं। और पुलिस घटनाओ पर रोक लगाने के बजाय ख़ुलासा करने की बात कह रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो